Tuesday, March 16, 2010
Big Fan of Cartoons..............
ऐ चाँद अब सो भी जा बहुत रात हो गयी
मुझे तो इश्क हुआ है तू बता क्या बात हो गयी
बोल तेरा दिल भी कही खो गया है ना
चैन जाके बादलों में खो गया है ना
मेरी भी आज उससे पहली मिलाकात हो गयी
चल अब सो भी जा बहुत रात हो गयी
खुशमिजाज़ दिल ऐसा न था जैसा आज है
पास मेरे अब खुशिया ही खुशिया हैं
इश्क क्या हुआ खुशियों की बरसात हो गयी
चल अब सो भी जा बहुत रात हो गयी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment